Share Market News : नमस्कार दोस्तों आजके इस ब्लॉग में बात करेंगे कुछ इंपॉर्टेंट शेयर के ऊपर कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स है कुछ इंपॉर्टेंट न्यूज़ है | तो चलिए एकएक करके बात करते हैं तो सबसे पहले हम बात करेंगे रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी DMART शेयर की बारे में | तो DMART की शेयर लास्ट डे क्लोजिंग दिया पे 4943 रुपया पे, 0.91% से ज्यादा तेजी के साथ और आज दोस्तों कंपनी के रिजल्ट आउट हुआ तो चलिए ज्यादा बातें ना करके मैं आपको सीधा-सीधा रिजल्ट के ऊपर लेकर चलता हूं और देख लेते हैं इस बार कंपनी क्वार्टर ऑन पे कैसा परफॉर्म किया
Dmart Quarter 1 Results
तो दोस्तों यहां पे आपके सामने मैं बहुत सारे क्वार्ट रिजल्ट ओपन किया बेसिकली हम ईयर ऑन ईयर साथ में क्वार्टर ऑन क्वार्टर को यहां पे कंपेयर करेंगे शुरू करेंगे लास्ट ईयर यानी जून 2023 से कंपनी की जहां पे टोटल इनकम का नंबर था लगभग 11865 करोड़ जो कि इस बार सीधा बढ के 14069 करोड़ में पहुंच चुका है और अगर हम बात करें लास्ट क्वार्टर पे मार्च 2024 पे कंपनी की टोटल इनकम आया था सिर्फ और सिर्फ 12727 करोड़ यानी अगर हम बात करें टोटल इनकम की सेगमेंट पे कंपनी ईयर ऑन ईयर साथ में क्वार्टर ऑन क्वार्टर बेस पे बहुत बढ़िया ग्रोथ रखा |
ये भी पड़े - Railway-sector-stock-750-cr-order-stock
अब देखिए इसके पहले एक इशू कंपनी का चलता आ रहा था कि कंपनी की मार्जिन जो है ना बहुत ज्यादा श्रिंक किया
था जैसे कि आप देख सकते हो जहां पे एक टाइम पे 10 परसेंट की मार्जिन कोवर कंपनी काम करता था फिर देखिए श्रिंक करके 8 परसेंट फिर बीच में 7 परसेंट और लास्ट ईयर की अगर हम बात करें यह देखिए 9 परसेंट था फिर देखिए 8 परसेंट 7 परसेंट बट इस बार दोस्तों फिर से ग्रो करके 9 % पे पहुंच चुका है यानी ईयर ऑन ईयर बेस पे भले ही सेम है बट लास्ट चार क्वार्टर अगर आप देखेंगे तो ग्रेजुअली इंक्रीज देखने को मिला | दोस्तों DMART जैसे बड़े कंपनी जो कि ह्यूज इनकम जनरेट करते हैं ना इसमें अगर एक आद परसेंटस मार्जिन भी ऊपरसेंट नीच होता है ना बहुत ज्यादा इंपैक्ट डालता है कंपनी की प्रॉफिट के अंदर और इस बार दोस्तों वैसा ही हमें देखने को मिला आइए मैं आपको सीधा नीचे चलता हूं एकदम लेके दिखाता हूं कि प्रॉफिट कितना जनरेट किया
तो ये देखिए लास्ट ईयर यानी जून 2023 इस में जहां पे कंपनी की नेट प्रॉफिट का नंबर था ₹ 659 करोड़ ₹ करोड़ वहां से इस बार सीधा बढ़ के 774 करोड़ पे पहुंच चुका है | इवन क्वार्टर ऑन क्वार्टर बेस प भी एक बहुत बढ़िया ग्रोथ दोस्तों कंपनी रखा 563 करोड़ से बढ़ के 774 करोड़ पहुंच चुका है जिसके चलते कंपनी की जो अर्निंग परसेंट शेयर यानी ईपीएस 10.12 से बढ़ के 11.89 पे पहुंच चुका है जो कि क्वार्टर ऑन क्वार्टर बेस पे भी काफी अच्छा जंप देखने को मिला |
ये भी पड़े - IREDA-share-latest-news-hold-sell.html
ओवरऑल बात करें देखिए इस बार कंपनी की परसेंटफॉर्मेंस तो मुझे काफी अच्छा लगा मैं आपको थोड़ा सा अ परसेंटसेंटेज वाइज भी दिखा देता हूं ये देखिए डी मार् क्वार्टर वन रिजल्ट पैट मतलब प्रॉफिट आफ्टर टैक्स जो कि ईयर ऑन ईयर बेसिस पे 17.5 परसेंट के अकॉर्डिंग ग्रो किया अभी हमने देखा 774 कर और रेवेन्यू के अंदर लगभग 19 परसेंट की ग्रोथ इस बार कंपनी रखा यानी ओवरऑल बात करें परसेंटफॉर्मेंस तो देखिए काफी अच्छा रहा और मेरे हिसाब से देखिए अगर सब कुछ ठीक-ठाक गया ना तो शेयर जो है 5000 के ऊपरसेंट आराम से पहुंच जाएगा | बाकी दोस्तों आपको क्या लगता है प्लीज कमेंट करके बताइए ओबवियसली देखिए लॉन्ग टर्म बेस पे अच्छी कंपनी है बड़े लेवल की कंपनी है जिसका मार्केट वैल्युएशन आज लगभग 3 लाख करोड़ से भी ज्यादा तो जाना जरूर चाहिए बट साथ में यह भी बात मैं बोलूंगा क्योंकि बड़े कंपनिया बहुत ज्यादा उम्मीद मत करना और ओबवियसली पेशेंस यहां पे सबसे इंपॉर्टेंट है इसको भूलना मत बस पेशेंस को ठीक है|
KPI Green Stock Split
ओके नेक्स्ट दोस्तों हम बात करेंगे एक बहुत ही बढ़िया रिटर्न देने वाला शेयर खास करके रिन्यूएबल सेक्टर के ऊपरसेंट एपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (KPI Green Energy Ltd) | दोस्तों यह शेयर ना लास्ट ऑलमोस्ट चार से पाच महीने हो चुका है शेयर में कोई बहुत बड़ा मूवमेंट देखने को नहीं मिला मैं आपको एक बार चार्ट पैटन पे दिखाता हूं लास्ट टाइम देखिए इसमें तेजी हुआ था आपकी मार्च की मायने पे ठीक है उसके बाद देखिए शेयर ने एज सच कोई बहुत अच्छा रिटर्न नहीं दिया एकदम फ्लैट आपको दिख जाएगा बीच-बीच में थोड़ा सा ऐसे पीक टाइप का यहां पे बिल्ड जरूर किया था बट बार-बार रेजिस्टेंस या रिजेक्ट हुआ था शेयर ठीक है बट शेयर अल्टीमेटली लास्ट 2023 में या बोल सकते हो कि एक साल पे बहुत अच्छा रिटर्न दिया तो कंपनी ने आज से ठीक कुछ महीने पहले जरा याद करके देखिए कंपनी डिक्लेयर किया था अपने शेयर होल्डर के लिए स्टॉक स्प्लिट मतलब ये जो ₹10 फेस वैल्यू है इसको कन्वर्ट करेगा ₹5 रुपए में, कंपनी मतलब कंपनी 1:2 रेश में स्प्लिट का अनाउंसमेंट किया था |
KPI Green Stock Split Date 2024
कंपनी दोस्तों हाल ही में इस स्प्लिट की एक्स डेट भी डिक्लेयर कर दिया कब रखा 18th ऑफ जुलाई 2024 को यानी नेक्स्ट ट्रेडिंग वीक पे यानी आपके हाथ में सिर्फ गिन-गिन के 3 दिन बाकी है 15 तारीख यानी सोमवार थोड़ा नोट डाउन कर लीजिए 16 तारीख यानी मंगलवार 17 तारीख यानी बुधवार यह तीन दिन पे अगर आपने KPI Green Energy Ltd की शेयर परसेंटचेज किया तभी जाके आप एलिजिबल शेयर होल्डर बनेंगे यह स्प्लिट पाने के लिए | क्लियर हो चुका है बाकी देखिए कंपनी अच्छी कंपनी है खास करके आज की डेट में देखिए रिन्यूअल सेक्टर मोस्ट ग्रोइंग सेक्टर और इस बार बजट में बहुत ज्यादा नजर भी रहेगा इस परसेंट्टिकुलर सेक्टर के ऊपरसेंट ठीक है भले ही देखिए लास्ट कुछ हफ्तों से हमने देखा कि रिन्यूएबल सेक्टर के ऊपरसेंट खास तौर से कोई बहुत बड़ा ग्रोथ देखने को नहीं मिला एक दो शेयर को छोड़ के बट आगे आने वाले टाइम पे दोस्तों यहां पे एक बहुत अच्छा ग्रोथ हो सकता है तो जिसके कारण मैं बोलूंगा कि आप सभी इसके ऊपरसेंट नजर रखिए और अच्छे से एनालाइज कीजिए इन्वेस्ट करने से पहले
Oil India Ltd share News
ओके नेक्स्ट दोस्तों वेरी इंपॉर्टेंट शेयर हैं ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Ltd) | क्या बताइए इस शेयर के बारे में मतलब चल क्या रहा है कि मतलब शेयर लगातार बढ़ता जा रहा है बढ़ता जा रहा है सरकारी कंपनी तो क्या कोई न्यूज़ है या कोई ऐसे ही चलता जा रहा है तो देखिए डिस्कस करेंगे पहले आप देख लीजिए ऑयल इंडिया के शेयर लास्ट डे यानी फ्राइडे के दिन शेयर क्लोजिंग दिया लगभग 11.50 परसेंट ऊपरसेंट जाके और साथ में शेयर अपना हाई भी टच किया कहां पे ध्यान से देखिए 650 की लेवल पे 650 बट क्लोजिंग दिया थोड़ा सा नीचे आके ठीक है|
तो ये जो सडन स्पाइक आपको देखने को मिला ना इसके पीछे जिम्मेदार है हमारे मॉर्गन एंड स्टनली भाई साहब मतलब एक ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी तो मॉर्गन एंड स्टनली भाई साहब यहां पे बोल दिया कि भाई साहब ऑयल इंडिया का जो प्राइस है ना वो मुझे लगता है कि 20 परसेंट ऊपर होना चाहिए साथ में यहां पे टारगेट भी दे दिया बहुत अच्छे-अच्छे कमेंट भी कर दिया कि कंपनी बहुत बढ़िया है कंपनी की परसेंटफॉर्मेंस अच्छा है चलो ठीक है अच्छी कंपनी है तो यहां पे एक्चुअली जो पहले अ मॉर्गन स्टनली की तरफ से टारगेट आया था 497 का वो तो बहुत पहले अचीव हो चुका है और इस बार जो न्यू टारगेट दिया ऑयल इंडिया के अंदर लगभग ₹ 663 का और साथ में जो लास्ट ट्रेडिंग मतलब लास्ट डे जो थर्सडे की क्लोजिंग के अकॉर्डिंग 20 परसेंट अप साइड टारगेट | तो होप फुली दोस्तों क्लियर हो चुका है कि क्यों इतना ज्यादा तेजी लगातार हमें देखने को मिला ऑयल इंडिया की शेयर के अंदर अब देखिए बहुत सारे रीजन हो सकता है मैं अक्सर आपको बार-बार बोलता हूं देखिए कोई भी ना आपको ब्रोकरेज का सुनना है ना कोई एक्सपरसेंट्ट का सुनना है ना कोई एनालिस्ट का सुनना है ना मेरा सुनना है सुनना है तो कंपनी की बैलेंस शीट का मैं बार-बार आप लोगों को इसके पहले भी कहा था चाहे कोई ब्रोकरेज यहां पे शेयर को अपग्रेड करें या डाउनग्रेड करें कोई फरक नही पड़ता अगर कंपनी की बैलेंस शीट स्ट्रांग रहा वो दोस्तों आज नहीं तो कल चलेगा ही चलेगा |
तो कंपनी की बैलेंस शीट दोस्तों टॉप नॉच है जैसे कि आप देख सकते हो मार्च क्वार्टर में कंपनी की रेवेन्यू की बात करें अ नेट इनकम यानी आपके प्रॉफिट की बात करें मार्जिन की बात करें अच्छा देखने को मिला और सबसे एडवांटेज वाली बात यह है कि स गाड़ी कंपनी बहुत अच्छा डिविडेंड पे करता है और इसके पी रेशो भी दोस्तों बहुत ही ज्यादा अंडर वैल्युएशन पे आपको दिख जाएगा तो देखिए अगर आपके अंदर पेशेंस है तो आई थिंक कि जाना चाहिए एक और पॉइंट मैं आपको दिखाना चाहूंगा ये देखिए लास्ट डे क्योंकि मॉर्गन स्टनली ने इतने बड़े ब्रोकर्स ने इसको कवरेज दिया था तो जिसके कारण वॉल्यूम भी काफी ज्यादा हाई देखने को मिला ऑलमोस्ट 2 करोड़ 90 लाख के आसपास जिसमें डिलीवरेबल परसेंटसेंटेज थोड़ा सा वीक हो गया था 2.51% बट एट द सेम टाइम ये बात भी सही है कि मंडे के दिन लगभग 3 लाख से ज्यादा शेयर सेलिंग साइड में ये मॉर्डर लग चुका है तो यह बात भी आप दिमाग पे रखिए ठीक है तो अगर आपको जाना है मैं बार-बार बोलूंगा लॉन्ग टर्म बेसिस पे जाइए शॉर्ट टर्म बेसिस पे कुछ भी हो सकता है ठीक है |
TATA Power Share News
नेक्स्ट दोस्तों वेरी इंपॉर्टेंट TATA Power कंपनी के ऊपर एक बहुत अच्छी अपडेट आया एक्चुअली कल बाजार क्लोज हो जाने के बाद | न्यूज़ दोस्तों कुछ ऐसा है कि टाटा पावर इन्वेस्ट ओवर 4200 करोड़ इन नेटवर्क एक्सपेंशन अपग्रेड इन ओड़ीशा | तो ओड़ीशा के अंदर दोस्तों कंपनी जो है लगभग 4200 करोड़ के इन्वेस्ट करेगा नियर फ्यूचर में नेक्स्ट कुछ सालों के भीतर कितने सालों पे एक बार मैं आपको दिखाता हूं नीचे आर्टिकल पढ़ के ये देखिए ओवर द पास्ट थ्री टू फोर इयर्स ठीक है तो यहां पे कहने के इसके पहले भी इन्वेस्ट हुआ था और आगे भी दोस्तों यहां पे प्लान किया लगभग 4245 करोड़ का इन्वेस्ट करने का तो चलो ठीक है कंपनी देखिए जैसे-जैसे इन्वेस्ट करेगा ऑटोमेटिक कंपनी के बिजनेस यानी व्यापार जो है एक्सपेंड होगा और व्यापार एक्सपेंड होना मतलब क्या कंपनी की शेयर प्राइस में भी लगातार इंक्रीज होगा |
बट प्रॉब्लम यह है कि शेयर ना एक सर्टन लेवल के आसपास बार-बार रिजेक्ट हो रहा है इवन लास्ट डे हमने देखा वॉल्यूम के अंदर थोड़ा सा डिक्रीज भी हुआ था जहां पे कंपनी की वॉल्यूम हर रोज डेली बेसिस पे एवरेज वही 80 टू 90 लाख के आसपास ट्रेट होता था बट लास्ट डे थोड़ा कम हुआ था बट एट द सेम टाइम क्योंकि कम हुआ था वॉल्यूम उसके साथ-साथ डिलीवरेबल परसेंटसेंटेज भी काफी हाई था 47.5 तो देखिए कंपनी अच्छी कंपनी है इसके पहले भी बोल चुका हूं बिकॉज़ देखिए बड़े कंपनी है तो तो जिस व से बहुत ज्यादा उम्मीद मत करना |
जैसे कि आप देख सकते हो लास्ट एक साल पे ये देखिए 95 परसेंट रिटर्न दिया बट एट द सेम टाइम शेयर देखिए जैसे ही 430 के ऊपरसेंट पहुंचा कब पहुंचा अप्रैल के बाद आप आप देख देख लीजिए अप्रैल के बाद से अप्रैल मई जून जुलाई चल रहा है मतलब लगभग साढ़े महीने के आसपास शेयर ने एकदम 0 परसेंट रिटर्न दिया तो ये जो कंसोलिडेशन वाला पार्ट है ना मैं बार-बार आप लोगों को यही समझाने की कोशिश करता हूं ये कंसोलिडेशन वाला पार्ट पे आपको एंट्री लेना चाहिए कोई अच्छे कंपनी की शेयर में क्लियर हो चुका है और और डेफिनेटली पेशेंस भी रखना चाहिए ठीक है बिकॉज़ इसके पहले भी हमने देखा था जब शेयर में कंसोलिडेशन होता था काफी सालों भर होता था उसके बाद जब तेजी सीधा-सीधा देखिए सबको बंपरसेंट रिटर्न दे दिया तो ये सब कुछ चलता रहता है तो अगर आपके अंदर पेशेंस है तो डेफिनेटली आप चाहे तो 430 जो कि क्रुशल सपोर्ट लेवल है बार-बार यहां पे सपोर्ट मिल रहा है शेयर को इसके ऊपरसेंट आप चाह तो एंट्री ले सकते हो ठीक है |
FAQs
1. DMart के क्वार्टरली रिजल्ट्स कैसे रहे?
उत्तर: DMart के क्वार्टरली रिजल्ट काफी अच्छे रहे हैं। कंपनी की आय और लाभ में वृद्धि हुई है। विशेष रूप से, कंपनी का मार्जिन भी बढ़ा है, जो एक सकारात्मक संकेत है।
2. KPI Green Energy का स्टॉक स्प्लिट कब होगा?
उत्तर: KPI Green Energy का स्टॉक स्प्लिट 18 जुलाई, 2024 को होने वाला है। इस स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये हो जाएगा।
3. Oil India के शेयर में तेजी क्यों आई?
उत्तर: Oil India के शेयर में तेजी का मुख्य कारण मॉर्गन स्टेनली द्वारा कंपनी के लिए उच्च मूल्यांकन लक्ष्य निर्धारित करना है। इसके अलावा, कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में भी सुधार हुआ है।
4. Tata Power ने ओडिशा में निवेश क्यों किया?
उत्तर: Tata Power ने ओडिशा में अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए 4200 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है। यह निवेश कंपनी के भविष्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।