Railway Sector के इस Stock को मिला 750 Cr का Order | Stock हुए Sky Rocket💥

Raghunath Mandi
0

Railway Sector के इस Stock को मिला 750 Cr का Order : नमस्कार दोस्तों आजके इस ब्लॉग में बात करेंगे  वेरी इंपॉर्टेंट रेलवे सेक्टर की शेयर्स के बारे में | जिसको आज की डेट पे एक बहुत बड़ा मेगा ऑर्डर मिला सेम रेलवे सेक्टर की दूसरे कंपनी की तरफ से और उसके बाद क्या यह दोनों ही शेयर सीधा-सीधा स्काई रॉकेट हो गया शूट अप किया और बहुत ऊपर आके क्लोजिंग भी दिया | आइए देख लेते हैं इस ऑर्डर के बारे में कंपनी के बारे में थोड़ा सा डिटेल में क्या आपको यह कंपनी की शेयर में इन्वेस्ट करना चाहिए या प्रेजेंट सिचुएशन के ऊपर बेस करके आपको इग्नोर करना चाहिए आइए शुरुआत करते हैं |


Railway Sector के इस Stock को मिला 750 Cr का Order | Stock हुए Sky Rocket💥


कंपनी के बारे में जानकारी

सबसे पहले देख लेते हैं कंपनी का नाम दोस्तों ये कोई और कंपनी नहीं बल्कि रेलवेज के अंदर कंस्ट्रक्शन की काम करने वाली कंपनी बहुत लोग ऑलरेडी अनुमान कर चुका है मैं बात कर रहा हूं Ircon International Ltd की शेयर्स के बारे में | आज की डेट पे शेयर अपना ऑल टाइम हाई को भी टच किया क्लोजिंग भी दिया वेरी क्रुशल लेवल 300 के ऊपर जाके 308.20 पैसे पे लगभग 10.17 परसेंट तेजी के साथ | और दोस्तों अगर मेरा अनुमान सही निकला अगला दिन इससे ज्यादा तेजी आपको दिखाई दे सकता है शेयर्स में | क्योंकि आज आपने देखा होगा इतने महीनों की कंसोलिडेशन ब्रेक करते हुए रेलवे स्टॉक खास करके एकदम से ऊपर आके क्लोजिंग दिया चाहे वो हो सकता है आपके IRFC चाहे वो हो सकता है IRCTC, RVNL तो फिलहाल एकदम चात पे पहुंच चुका है | IRCON की बात करें Rites Limited की बात करें |

ये भी पड़े - IREDA-share-latest-news-hold-sell.html


Source : Mint

RVNL के तरफ से मिला 750 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

आइए जो इंपॉर्टेंट कांट्रैक्ट कंपनी को मिला उसके बारे में मैं आपको थोड़ा सा डिटेल में बताता हूं | तो दोस्तों देखिए ये आज का न्यूज़ है मल्टी बैगर स्टॉक IRCON इंटरनेशनल शेयर प्राइस हिट्स 52 हाई आज अपना 52 हाई कम ऑल टाइम हाई भी टच किया 751 करोड़ ऑर्डर विन फ्रॉम RVNL रेल विकास निगम तो मतलब ये भी देखिए कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी IRCON इंटरनेशनल ये भी कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी तो ये ऑर्डर कौन दिया खुद RVNL ने दिया 751 करोड़ की एक मेगा कांट्रैक्ट अब देखिए आपके दिमाग में जरूर आया होगा क्या सर ये 750 करोड़ की जो ऑर्डर मिला है RVNL की तरफ से तो मतलब इसकी वजह से आप IRCON की शेयर में 10% पर की तेजी देखने को मिला ?  तो जी नहीं यह तो सिर्फ एक माइनर रीजन है अब मेरे बात को ध्यान से सुनिए इसके पहले दोस्तों हमने बहुत बार देखा कंपनी को कभी 50 करोड़ कभी 150 करोड़ कभी 200, 250, 300, 350 करोड़ की ऑर्डर मिला यह बात एकदम सच है और उस टाइम पे हमने ये भी देखा कि देखिए शेयर में ना कोई बहुत बड़ा मूवमेंट या जंप देखने को नहीं मिला था क्लियर हो चुका है तो बेसिकली होता क्या है कि जब शेयर में ना ऐसे छोटे-छोटे कॉन्ट्रैक्ट मिलता है बट शेयर में मूवमेंट नहीं होता है कभी आधा परसेंट 1 पर ऊपर जाके फिर से गिरावट हो जाता है तो ली उसका इकट्ठा करके जो इंपैक्ट है आज सीधा-सीधा शेयर में देखने को मिला ब्लास्ट के रूप में शेयर सीधा पहुंच गया 10 पर ऊपर क्लियर हो चुका है | तो इसके पहले जब छोटे-छोटे कॉन्ट्रैक्ट मिलता था तो जिस बेस में आप लोगों को बार-बार बोलता हूं उसको इग्नोर मत कीजिए जैसे कि आपने RVNL को ही देख लीजिए ना ये ऑर्डर कहां से मिला RVNL की तरफ से RVNL की शेरत 17.5 परसेंट ऊपर पहुंच चुका है क्या ये ऑर्डर दिया है IRCON को इस वजह से तो जी नहीं यहां पे ब्रेक आउट हुआ जो कि एक पॉसिबिलिटी था और उसके बाद शेयर सीधा स्काई रॉकेट बना | क्लियर हो चुका है

ये भी पड़े - Share-market-news-dmart-q1-results-kpi

अब देखिए इसके पहले यह बात भी सही है कि IRCON को उतना ज्यादा मैं प्रेफर नहीं करता हूं यह बात एकदम सही है क्योंकि देखिए अगर आप लॉजिकली कंपेयर करेंगे ना RVNL और IRCON के साथ तो RVNL थोड़ा सा बेटर आपको दिख जाएगा बहुत सारे पॉइंट पे बेटर है ठीक है | बट ऐसा नहीं है कि मैं कभी भी इसको मना किया हूं बाय करने के लिए मैं हमेशा बोलता हूं कंपनी टॉप नॉच कंपनी है अच्छी कंपनी है IRCON भी कंस्ट्रक्शन के ऊपर काम करता है ऊपर से देखिए सामने बजट भी है तो  रेलवे सेक्टर में एक प्री रैली तो आपको दिखाई देगा | और प्री रैली दोस्तों शुरुआत हो चुका है आज से! थोड़ा डिले कर दिया बट स्टिल आज से शुरुआत हो चुका है जो कि Defence Sector में लास्ट एक महीने से प्री रियली चल रहा था है ना | 


Source : ET Now news

एनालिस्ट द्वारा कंपनी के बारे में एनालिसिस

तो देखिए ये जो कांट्रैक्ट कंपनी को मिला और कंपनी की शेयर प्राइस सीधा स्काई रॉकेट बना इसके ऊपर बेस करके एक्चुअली एक एनालिस्ट द्वारा दोस्तों इसको कवर किया गया और अपना एक ओपिनियन दिया कि क्या यहां पे करना चाहिए | तो आप देखिए एक ब्रोकरेज की जो एनालिस्ट है उनके द्वारा एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग इनके जो एक एनालिस्ट है इनके द्वारा यह मेंशन किया शेयर आज की डेट में जिस पोजीशन पे है यहां पे थोड़ा सा होल्ड करने की जरूरत है उसके साथ-साथ यहां पे आप देख सकते हो जो टारगेट प्राइस दिया होल्ड करने के साथ-साथ 470 और फेयर वैल्यू यहां पे बताया 233 अब भाड़ में जाए फेयर वैल्यू अभी फेयर वैल्यू

का कोई काम धंधा है नहीं |  क्योंकि देखिए जहां पे डिमांड है सीध सी बात है लॉजिकल अगर आप देखेंगे ग्रोथ वहां पे होगा ही होगा ये ब्रोकरेज कुछ भी उखाड़ नहीं सकते इसका प्राइम एग्जांपल आप मजगांव डॉक को देख लीजिए ज्यादा पुरानी बात नहीं मार्च के महीने में पहुंच जाइए भाई साहब आईआईसी सिक्योरिटीज ने 900 का टारगेट दिया मारो चिपका उसके मुंह में दिखाओ जाके मज कावड़ आज की शेयर कहां पे है 5500 पे है मैं बार-बार इस वज से बोलता हूं देखिए वैल्युएशन वो एक अलग चीज है बट जहां पे ह्यूज डिमांड है वहां पे तो ग्रोथ होगा ही शेयर को कोई रोक नहीं सकते ऊपर से सामने बजट है और यह बात मैं आपको इसके पहले कितने बार चिल्ला चिल्ला के बोल रहा हूं कि भाई साहब ये सारे शेयर को इग्नोर मत कीजिए मत कीजिए जिन शेयर भाग चुका है उसको छोड़िए वो तो चल चुका है बट अभी भी ना आज की डेट पे ऐसे बहुत सारे आपको शेयर एंड सेक्टर्स मिल जाएगा जो कि आगे रैली होगा और आप लोग इसको इग्नोर कर रहे हो आज की डेट पे जैसे कि देखिए Defence Sector चल चुका है लोग इसके पीछे भाग रहा है अब देखिए अभी Defence Sector के पीछे भागने का समय नहीं है और भी बहुत सारे सेक्टर है और भी बहुत सारे शेयर है उसके पीछे भागी जैसे कि देखिए यहां पे क्लीयरली मेंशन भी किया एक एनालिस द्वारा कि देखिए Defence, Railways, Infrastructure, Renewele Energy ये सारे सेक्टर देखिए इस बार बजट में सबसे ज्यादा फोकस रहेगा और ये बात इसके पहले मैं आपको कितने दिनों से बार-बार बोल रहा था है कि नहीं बताइए ओके तो दोस्तों होप फुली क्लियर हो चुका है कि किस बेसिस पे आज बेसिकली IRCON की शेयर में तेजी देखने को मिला |


Source : Screener

कंपनी का Fundamental Strenth

कंपनी के बारे में थोड़ा सा हम डिटेल में बात करेंगे IRCON के बारे में पहले आप देख लीजिए देखिए कंपनी की कुछ पॉजिटिव पार्ट भी है कुछ नेगेटिव पार्ट भी है मैं समझता हूं इन्वेस्ट करने से पहले इन्वेस्टर्स को हमेशा पॉजिटिव साइड नेगेटिव साइड दोनों को ही अच्छे से जज करना चाहिए प्रॉपर्ली एनालाइज करना चाहिए उसके बाद इन्वेस्ट करना ना करना वो कंप्लीट डिपेंड करता है आपके ऊपर मेरा काम है आपके सामने पॉजिटिव साइड नेगेटिव साइड सबको प्रेजेंट करना ठीक है |

तो कंपनी बेसिकली करता क्या है कंस्ट्रक्शन के ऊपर काम करता है इंजीनियरिंग के ऊपर काम करता है रेलवेज के अंदर कंपलीटली रेलवेज की कंपनी काम करता है ठीक है उसके साथ-साथ कंपनी की अगर हम बात करें मार्केट कैपिला इजेशन ऑलमोस्ट 28960 करोड़ की एक मिड कैप कंपनी है इसको आप लार्ज कैप कंसीडर नहीं कर सकते पी रेशो की बात करें 31.2 एकदम परफेक्ट है आरओ की बात करें 18.5 परफेक्ट है आरई की बात करें 16.8 परफेक्ट है ₹2 फेस वैल्यू वाला शेयर है अब क्योंकि सरकारी कंपनी है तो डिविडेंड अच्छा देगा ही आज की डेट में शेयर अपना हाई भी टच कियान उस लेवल के ऊपर क्लोजिंग भी दिया | सबसे बड़ा एडवांटेज ये है कि कंपनी कंप्लीट डेट फ्री कंपनी है |



कंपनी के Disadvantages

बट कुछ डिसएडवांटेज भी है कौन सा डिसएडवांटेज जैसे कि कंपनी की क्वार्टरली रिजल्ट बीच-बीच में थोड़ा खराब होता है मैं आपको एक बार दिखा के रखना चाहता हूं जैसे कि ये देखिए कंपनी की लास्ट क्वार्टर की रिजल्ट थोड़ा खराब था ये देखिए अगर हम बात करें लास्ट ईयर पे मतलब मार्च 2023 में कंपनी की जहां पे नेट प्रॉफिट जनरेट किया था 256 करोड़ लास्ट क्वार्टर में देखिए थोड़ा सा फॉल किया था 247 करोड़ के आसपास ठीक है बीच-बीच में हमने देखा कभी-कभी कंपनी की जो परफॉर्मेंस है उसमें थोड़ा सा हमें अ कमजोरी दिखाई दे सकता है और ये सबसे बड़ा एडवांटेज है RVNL का RVNL का ऐसा नहीं होता RVNL का बहुत ही कंसिस्टेंट ग्रो कर रहा है और शेयर प्राइस भी हमने देखा जिसके कारण बहुत अच्छे से मूव कर रहा है | 


Source : Groww

कंपनी का Technical Analysis

अब चलिए मैं आपको थोड़ा सा टेक्निकल चैप्टर ऊपर लेके चलता हू वहां पे जाके बाकी टॉपिक डिस्कशन करेंगे तो दोस्तों अभी आपके सामने मैं ओपन कर लिया IRCON की लास्ट तीन महीने की कैंडल स्टिक चार्ट पटन तो जैसे कि आप देख सकते हो RS index आज एकदम से 10 पर तेजी के बाद ओवर बड जन प पहुंच चुका है और बहुत महीनों बाद एक्चुअली इसमें ब्रेकआउट हुआ क्योंकि इसके पहले भी हमने देखा था शेयर बार-बार 300 के आसपास आ गया था ऐसा नहीं कि नहीं आया था आ गया था बट बार-बार रिजेक्ट हो रहा था और खास करके अगर हम बात करें इलेक्शन रिजल्ट जिस दिन आउट होता था तब तो आप देख ही सकते हो कितना नीचे पहुंच गया था सीधा 300 से सीधा फॉल करके 210 तक पहुंच गया था वहां से जब चलना शुरू किया आज की डेट पे देखते देखते जो एक स्ट्रांग रेजिस्टेंस लेवल था उसको ब्रेक कर लिया बट पॉसिबिलिटी है मेरे हिसाब से शेयर आगे रुकेगा नहीं बहुत ऊपर जाएगा रुकेगा नहीं झुकेगा नहीं अभी तो रेलवे सेक्टर शुरुआत हुआ एक दिन हुआ और रेलवे सेक्टर ऐसा सेक्टर है ना मैं आपको इस ब्लॉग में लिख के देता हूं जो कि एक-एक दिन में 15 पर 20 पर चलना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है जिस जिस टाइप की रिटर्न आपने देखा होगा गार्डन रे शिप बिल्डर कोचिंग शिपयार्ड मजगांव डॉक ने दिया लास्ट डेढ़ महीने दो महीने पे सेम रिटर्न दोस्तों आपको मिल सकता है रेलवे सेक्टर ऐसा ही शेयर है ऐसा ही शेयर है यह सारी शेयर जब बाजार में लिस्ट हुआ था ना तब से लेकर अभी तक मैं ये सारे शेयर को ट्रैक कर रहा हूं फॉलो करता हूं जिस वज से एक अलग अनुभव से मैं आपको बोल रहा हूं ठीक है तो जो न्यू इन्वेस्टर्स है बिगिनर्स है वो भी आप चाहते चेक आउट कर सकते हो अब बात करेंगे ज्यादा अ ऊपर की तरफ अगर हम बात करें शेयर मूव कर रहा है तो मिनिमम आई थिंक कि ये जो रैली शुरुआत हुआ 400 तक पहुंच सकता है पॉसिबिलिटी है ठीक है और नीचे की तरफ अगर हम बात करें क्योंकि शेयर इसके पहले हमने देखा था बार बार ध्यान से देखिए 300 के आसपास रिजेक्ट हो रहा था तो इमीडिएट जो क्रुशल सपोर्ट लेवल है दो एक 290 से लेके 300 ठीक है ये एक बहुत अच्छा मैं बोलूंगा एंट्री पॉइंट भी हो सकता है मतलब अगर आपको आज की डेट में फ्रेश इन्वेस्टमेंट करना है IRCON के अंदर तो उस केस में आपको बोलूंगा आप चाहे तो 300 से लेकर 305 के भीतर भी कर सकते हो ठीक है डिपेंड ऑन मार्केट सेंटीमेंट पर |

बाकी दोस्तों कोई भी आपकी डाउट्स हैं तो इससे रिलेटेड तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताइए |

FAQs

1. क्यों IRCON इंटरनेशनल के शेयरों में तेजी आई?

उत्तर: IRCON इंटरनेशनल के शेयरों में तेजी आने का मुख्य कारण RVNL से 750 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलना है। इसके अलावा, रेलवे सेक्टर में सरकार का बढ़ता ध्यान और अन्य सकारात्मक कारक भी इस तेजी के लिए जिम्मेदार हैं।

2. क्या IRCON इंटरनेशनल में निवेश करना सुरक्षित है?

उत्तर: IRCON इंटरनेशनल एक अच्छी कंपनी है और रेलवे सेक्टर में इसकी मजबूत मौजूदगी है। हालांकि, निवेश में हमेशा जोखिम होता है। इसलिए, निवेश करने से पहले कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन और अन्य कारकों का गहन अध्ययन करना महत्वपूर्ण है।

3. IRCON इंटरनेशनल के शेयर का भविष्य क्या है?

उत्तर: रेलवे सेक्टर में सरकार के बढ़ते निवेश और कंपनी के मजबूत ऑर्डर बुक को देखते हुए, IRCON इंटरनेशनल के शेयर में भविष्य में भी वृद्धि की संभावना है। हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहता है, इसलिए निवेश में जोखिम हमेशा बना रहता है।

4. IRCON इंटरनेशनल में निवेश करने के लिए सबसे अच्छा समय कब है?

उत्तर: यदि आप IRCON इंटरनेशनल में निवेश करना चाहते हैं, तो आप 300-305 रुपये के स्तर पर प्रवेश कर सकते हैं। यह एक अच्छा समर्थन स्तर है और यहां से शेयर में तेजी आने की उम्मीद है।

5. IRCON इंटरनेशनल के शेयर में निवेश करने से पहले मुझे क्या ध्यान रखना चाहिए?

उत्तर: IRCON इंटरनेशनल में निवेश करने से पहले आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए:

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन: कंपनी की आय, लाभ और ऋण स्तर का विश्लेषण करें।

रेलवे सेक्टर के रुझान: रेलवे सेक्टर में होने वाले विकास और बदलावों पर ध्यान दें।

सरकारी नीतियां: सरकार की नीतियां कंपनी को कैसे प्रभावित कर सकती हैं, इस पर ध्यान दें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)