10 Best Monopoly Stocks in India 2024 | Best Monopoly Stocks in India 2024

Best Monopoly Stocks in India : हेलो दोस्तों क्या आपको पता है कौन सी कंपनीज है जो कि Multibagger बनती है ? अगर आपको इस क्वेश्चन का आंसर पाता है ना कि कौन सी कंपनीज है जो फ्यूचर में Multibagger बन सकती है तो आप शेयर मार्केट से काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं | उसके लिए सिर्फ और सिर्फ आपको यह जानना होता है कि जिन कंपनीज को आप पिक कर रहे हो या जिन कंपनीज को आप Select कर रहे हो क्या वह Monopoly रखते हैं अपनी सेक्टर में या उन्हें कुछ भी एक ऐसा Advantage हो जो उन्हें Different बनाता हो दूसरी कंपनीज से |


Best Monopoly Stocks in India 2024

Best Monopoly Stocks in India 2024 

यानी वो ऐसा काम करती है जैसा काम कोई दूसरी कंपनी नहीं कर सकती जस्ट Example लेते हैं IRCTC आपको पता है कि क्या करती है यहां पे Tickets वगैरह का एक मेनली 1 लीडिंग कंपनी है रेलवे सेगमेंट में | क्या दूसरी क कंपनी आपने सुना है जिसके थ्रू रेलवे के Tickets बुक होते हैं जी नहीं | अगर आप ऐसी कंपनीज को आप Identify कर पाते हो जिनका कंपीटीटर एडवांटेज बहत ज्यादा हैं जो आपने कैटेगरी में Monopoly रखते हैं यानी वो सेम काम उस कंपनी के इलावा और कोई नही करता हैं तो आपको मल्टीबैगर रिटर्न मिलने से कोई नहीं रोक सकता 

ये भी पड़े - Top-3-electric-vehicle-manufacturer-stocks

10 Best Monopoly Stocks in India 2024

इसलिए आज हमने 10 ऐसे स्टॉक पिक किए हैं जो कि अपने लिए अपनी कैटेगरी में Monopoly रखते हैं और आपके लिए ये एक मल्टी बेगर स्टॉक बनने के लिए तैयार है तो चलिए शुरू करते हैं इस कैटेगरी में

1. IRCTC

Best Monopoly Stocks in India 2024


सबसे पहला स्टॉक है हमारा सेम वही जिसका हमने Example लिया था यानी IRCTC | इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कॉरपोरेशन इंडिया | आप देखो कि 70 के मल्टीपल पे इस टाइम पे शेयर प्राइस चल रहा है और ये एक Monopoly स्टॉक है जैसे कि मैंने आपको Example में भी बताया क्योंकि आपको पता है ये कंपनी यहां पे Tickets वगैरह बुक करने के लिए सबसे लीडिंग कंपनी है सबसे मेन कंपनी है और साथ ही में अब ये कैटरिंग की फैसिलिटी भी देती है जिस लिए ये एक और बड़ा Monopoly क्रिएट कर रहा है अपने सेगमेंट में जिसका कोई कंपट नहीं है |

ये भी पड़े - 7-debt-free-penny-stocks-in-india-7-2025


आप इसका टेक्निकल भी देख सकते हैं हमने कहीं कई बार इसे डिस्कस भी किया है तो ये हमारा आज का पहला स्टॉक है दूसरे स्टॉक की बात करते हैं |

2.MCX

Best Monopoly Stocks in India 2024

दोस्तों दूसरा स्टॉक आता है एक Exchange जिसका नाम है दोस्तों यहां पे MCX यानी मल्टी कमोडिटी Exchange ऑफ इंडिया | India में 3 Exchange है पॉपुलर NSE, BSE एंड आपका MCX जिस पे कमोडिटी की ट्रेडिंग होती है | कोई भी दूसरी कंपनी एकदम से आके अपनी ट्रेडिंग प्लेटफार्म नहीं बना सकती या इतना बड़ा Exchange नहीं बन सकता | ये एक क्या है अपना Monopoly रखने वाला स्टॉक है जिससे कि फ्यूचर में यहां से आगे फ्यूचर रिटर्न के चांसेस बहुत ज्यादा हाई देखने को मिलते हैं |


आप इसके वैल्यूएशन पे भी कंपेयर कर सकते हैं जिसका वैल्यूएशन यहां पे 400 के मल्टीपल पे चल रहा है जो वैल्यूएशन आपको कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा तो इस तरह के स्टॉक को आपको अपने रडार में रखना है तो ये तो हो गई MCX | 

3.HAL

Best Monopoly Stocks in India 2024

तीसरे स्टॉक्स की तरफ बढ़ते हैं तीसरा स्टॉक आता है डिफेंस सेक्टर से और डिफेंस सेक्टर से आपको पता ही है जो सबसे बड़ा Monopoly रखता है डिफेंस सेक्टर में वो है हमारा यहां पे HAL | क्योंकि तेजस को कौन बनाता है HAL बनाता है आप देख सकते हैं यहां पे ये तो यहां पे स्प्लिट हुआ था शेयर और तो थोड़ा सा इसलिए प्राइस यहां पे कम हुआ है अदर वाइज प्राइस पहले ज्यादा हुआ करता था तो HAL आपको अपने रडार पे रखना ही है क्योंकि ये क्या है एक Monopoly स्टॉक है जिसका कंपीटीटर एकदम से नहीं आ सकता मार्केट में |

ये भी पड़े - Top-6-defence-sector-stocks-in-2024

4.CDSL

Best Monopoly Stocks in India 2024

नेक्स्ट स्टॉक की तरफ बढ़ते हैं नेक्स्ट स्टॉक आता है दोस्तों हमारा डिपॉजिट सेक्टर से रिलेटेड यानी हमारा CDSL | आपको पता है ये इंडिया में दो ही डिपॉजिटरी है पहला है आपका CDSL एंड दूसरा आता है आपका कौन NSDL और CDSL | CDSL मार्केट में लिस्टेड है और NSDL के आईपीओ की तैयारी चल रही है | तो आपको यह स्टॉक का कंपीटीटर भी नहीं मिलने वाला है इंडिया में एट परजेंट टाइम | क्योंकि आपके जितने भी डीमेट अकाउंट होते हैं जितने भी आपके शेयर्स होते हैं सारे के सारे होल्ड एंड save होते हैं CDSL के अकाउंट में |



जिस तरह का हमारा बैंक में अकाउंट होता है उसी तरह से हमारा जो डीमेट अकाउंट वगैरह होता है वो सारे के सारे होते हैं किसके पास CDSL एंड आपका NSDL | आपने देखा भी होगा आपके पास Massage आता होगा जब भी आप कोई शेयर शेल एंड बाय करते हैं CDSL के थ्रू | तो आपको सीडीएल को अपने रडार पे जरूर रखना है |

5. Nestle India Ltd

Best Monopoly Stocks in India 2024

दूसरे स्टॉक की तरफ बढ़ते हैं दूसरा स्टॉक आता है हमारा Maggie | यार Maggie नूडल्स ये कौन नहीं खाता है और आपको और हमें और आप हर किसी को पता है कि इस सेक्टर में Nestle जैसा स्टॉक आपको नहीं मिलेगा | आप चाहे कुछ भी बंद कर लीजिए चाहे कोरोना आ जाए कुछ भी आ जाए लोग खाना बंद नहीं कर सकते वहीं पे आपका नेसले भी नहीं रुक सकता | तो इसलिए आप नेसले को अपने रडार में रखिए क्योंकि यह भी क्या करता है एक Monopoly क्रिएट करके बैठा हुआ है FMCG सेक्टर में |

6.CAMS Ltd

Best Monopoly Stocks in India 2024

नेक्स्ट कंपनी की तरफ बढ़ते हैं देखो दोस्तों जिस तरह से ना Mutual Fund बढ़ रहे हैं ना इंडिया में और आप लोगों का भी अच्छी इन्वेस्टमेंट ग Mutual Fund में तो आप लोगों के लिए ये स्टॉक है क्योंकि अगर आप Mutual Fund खरीदते हैं ना तो Mutual Fund को जो रन करती है कंपनी Mutual Fund में जो सर्विसेस देते हैं जो Mutual Fund में जो सर्विसेस देती है जो कंपनी उस कंपनी का नाम है यहां पे Computer Age Management Service Ltd यानी जिसे हम शॉर्ट में बोलते हैं CAMS लिमिटेड | जिसका करंट मार्केट प्राइस पे ट्रेड हो रहा है ऑलमोस्ट ₹3000 के आसपास पे |



अगर आपको Mutual Fund के रिगार्डिंग कोई स्टॉक चाहिए तो आप कंप्यूटर एज मैनेजमेंट के अलावा कहीं और

मत जाइएगा | क्योंकि यह कंपनी सारे Mutual Fund फंड को अपनी सर्विसेस देते हैं उनसे कमीशन चार्ज करती है एंड अपना बिजनेस रन करती है | इसकी जैसी कंपनी कोई दूसरी नहीं है जो कि Mutual Fund इंडस्ट्री में काम करती है तो इसलिए इस कंपनी को अपने पोर्टफोलियो वॉच लिस्ट में ऐड करना मत भूलिए |

7.Coal India Ltd

Best Monopoly Stocks in India 2024

नेक्स्ट कंपनी की तरफ बढ़ते हैं नेक्स्ट कंपनी आती है कॉल इंडिया | यार देखो कॉल ना इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाला है चाहे आप Digitally चले जाओ EV पे शिफ्ट हो जाओ लेकिन कल इंडिया रहने वाला है | अभी और जिस तरह से इसकी Monopoly है Dividend देता है हर चीज देता है आप इसे इग्नोर नहीं कर सकते सकते हो |

8.IEX

Best Monopoly Stocks in India 2024

नेक्स्ट कंपनी की तरफ बढ़ते हैं नेक्स्ट स्टॉक आता है IEX | जिसका नाम है दोस्तों Indian Energy Exchange यानी आई आई एनर्जी Exchange भी एक लीडिंग कंपनी है Monopoly रखने वाला स्टॉक है जिसका मतलब जिसका कोई सब्सीट्यूट नहीं है कोई कंपट नहीं है यहां पे कोई कंपीटीटर नहीं है तो आप इस स्टॉक को अपने रडार में रखिए आई होप मैक्सिमम लोगों के पोर्टफोलियो में ये स्टॉक होल्ड करता होगा लेकिन फिर भी मेरा बताने का आपका फर्ज बनता है |

9.BSE Ltd

Best Monopoly Stocks in India 2024

नेक्स्ट स्टॉक की तरफ बढ़ते हैं दोस्तों नेक्स्ट स्टॉक आता है हमारा एक Exchange | हमने पहले बात किया था

किसके बारे में MCX के बारे में अब जो हमारा नया स्टॉक है वह है BSE हमें पता है NSE और BSE है लेकिन BSE का तो स्टॉक भी यहां पे क्या है अवेलेबल है हम जैसों के लिए | अगर आपको पता है कि बंबई स्टॉक Exchange अगर भागेगा तो आप BSE के शेयर को इग्नोर नहीं कर सकते हो जिसका शेयर चल रहा है इस टा में ऑलमोस्ट यहां पे 2600 से 2700 के बीच में | तो आप BSE को इग्नोर मत कीजिए क्योंकि इसका कोई कंपीटीटर नहीं है NSE है लेकिन NSE मार्केट में लिस्टेड नहीं है जबकि आपका BSE मार्केट में लिस्ट है और इससे अच्छी अपॉर्चुनिटी आपको नहीं मिलने वाली एक डेट फ्री कंपनी जो कि मल्टी बैगर तो बनेगी बनेगी जिसका कोई कंपीटीटर ही नहीं है मार्केट में Monopoly रखने वाला स्टॉक|

ये भी पड़े -How-to-pick-right-stocks-in-3-easy-steps

10.NBCC India Ltd

Best Monopoly Stocks in India 2024

तो ये तो हो गई BSE के बात एक और स्टॉक है ये स्टॉक आई होप आपके पोर्टफोलियो में जरूर होगा | और इस स्टॉक का नाम है दोस्तों यहां पे NBCC इंडिया लिमिटेड | कंस्ट्रक्शन बेस ये कंपनी है जिस तरह से इसने हाल फिलहाल में ग्रोथ दिखाई है ना एक साल में तकरीबन 400%  के रिटर्न ये कंपनी और ज्यादा यहां से ग्रो दिखाने वाली है | यह कंपनी किस-किस के पोर्टफोलियो में है कमेंट में जरूर लिखिए का | 


तो आई होप आपको ब्लॉग पसंद आई होगी | दोस्तोंअगर Monopoly Stocks रिगार्डिंग आपने मन में कोई डाउट हो तो नीचे कॉमेंट में लिख के जरूर बताना | Thank You So Much


FAQs

1. क्या मोनोपॉली स्टॉक्स में निवेश करना सुरक्षित है?

Answer: मोनोपॉली स्टॉक्स में निवेश करना आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इन कंपनियों का बाजार में मजबूत पकड़ होता है। हालांकि, किसी भी निवेश में जोखिम होता है और आपको निवेश करने से पहले अच्छी तरह से शोध करना चाहिए।

2. मोनोपॉली स्टॉक कैसे पहचाने?

Answer: मोनोपॉली स्टॉक को पहचानने के लिए आप यह देख सकते हैं कि क्या कंपनी अपने सेक्टर में अकेली या लगभग अकेली है। इसके अलावा, आप कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, प्रबंधन की क्षमता और भविष्य की संभावनाओं का भी विश्लेषण कर सकते हैं।

3. मोनोपॉली स्टॉक्स में निवेश करने के क्या फायदे हैं?

Answer: मोनोपॉली स्टॉक्स में निवेश करने के कुछ फायदे हैं: 

* स्थिर आय: इन कंपनियों को आमतौर पर स्थिर आय होती है। 

* कम प्रतिस्पर्धा: कम प्रतिस्पर्धा होने के कारण, इन कंपनियों को अपने उत्पादों और सेवाओं के लिए उच्च कीमतें चार्ज करने की अनुमति मिल सकती है। 

* लंबी अवधि का विकास: मोनोपॉली कंपनियां आमतौर पर लंबी अवधि में मजबूत विकास करती हैं।

4. क्या भारत में मोनोपॉली स्टॉक्स की संख्या बढ़ रही है? 

Answer: भारत में मोनोपॉली स्टॉक्स की संख्या लगातार बदलती रहती है। नए उद्योगों का उदय और मौजूदा उद्योगों में बदलाव के कारण कुछ कंपनियां अपनी मोनोपॉली खो सकती हैं, जबकि अन्य कंपनियां नई मोनोपॉली बना सकती हैं।

5. क्या सभी मोनोपॉली स्टॉक्स अच्छे निवेश होते हैं? 

Answer: नहीं, सभी मोनोपॉली स्टॉक्स अच्छे निवेश नहीं होते हैं। कुछ मोनोपॉली कंपनियां अक्षम या कुप्रबंधित हो सकती हैं। इसलिए, किसी भी मोनोपॉली स्टॉक में निवेश करने से पहले आपको कंपनी के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.