नमस्कार दोस्तों तो आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे TATA ग्रुप के 2 बड़े दिग्गज कंपनी के शेयर बारे में | एक होगया आपका Power Sector से TATA Power और दूसरा होगया Automobile Sector से TATA Motors Ltd | जन्हा पे आज TATA Motors शेयर ने अपना All Time High टच किया और क्लोजिंग दिया 1105.05 पे लखभाग 2.30% तेजी के साथ और दूसरी शेयर TATA Power ने क्लोजिंग दिया 445 पे लगभग 5.11 पर तेजी के साथ | और यह दोनों ही शेयर में मैं बहुत पहले से आप लोगों को बार-बार खरीदारी करने का राय दिया था इवन आज भी मेरा राय एकदम सेम है बेस्ड ऑन कंपनी वैल्युएशन बेस्ड ऑन कंपनी बैलेंस शीट बेस्ड ऑन कंपनी की प्रॉफिटेबल एबिलिटी और खास करके TATA Power की बात करें या TATA Motors की बात करें दोनों ही देखिए एक रेपुटेड ग्रुप की हिस्सा है यानी TATA ग्रुप जो कि बहुत ही ट्रस्टेबल ग्रुप है |
TATA Power Share News
आज की रेट पे दोस्तों खास करके TATA Power की शेयर बहुत दिनों बाद क्योंकि लास्ट टाइम TATA Power
की शेयर में हमने देखा था तेज हमें देखने को मिला था लगभग मई के महीने पे हैं उसके बाद देखिए शेयर में बहुत बार गिरावट भी हुआ बीच में इलेक्शन रिजल्ट उसके बाद देखिए शेयर में बाउंस बैक भी किया बार बार हमने देखा था 450 के आसपास रिजेक्ट बट आज भी हमने ये भी देखा कि शेयर 450 को ब्रेक नहीं कर पाया थोड़ा सा नीचे आके क्लोजिंग दिया | अब इसके पीछे बहुत सारे न्यूज़ बहुत सारे अपडेट आया जो कि आपके साथ एक-एक करके शेयर करूंगा उसके साथ-साथ आपका आगे का रणनीति क्या हो सकता है सब कुछ हम डिटेल में बात करेंगे
सबसे पहले हम TATA Power के ऊपर चलेंगे उसके बाद TATA Motors पे चलेंगे | TATA Power के ऊपर दो इंपॉर्टेंट न्यूज़ है जैसे कि TATA Power सोलर सिस्टम पार्टनर जो कि TATA Power वर के एक सब्सिडरी कंपनी है विद बीओआई मतलब बैंक ऑफ इंडिया फॉर ईवी चार्जिंग स्टेशन फाइनेंसिंग तो ईवी चार्जिंग स्टेशन फाइनेंसिंग के लिए यहां पे बेसिकली बैंक ऑफ इंडिया और TATA Power वर ग्रुप का ही एक सब्सिडियरी कंपनी जिसका नाम है TATA Power सोलर सिस्टम इन दोनों के बीच में पार्टनरशिप हुआ |
अब आपको लगा होगा कि यह पार्टनरशिप की वजह से सिर्फ और सिर्फ तेजी हुआ तो जी नहीं यह दोस्तों सेकेंडरी न्यू है प्राइमरी जो रीजन है वह है यह UBS जो कि ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी ऐसा ही दोस्तों एक ब्रोकरेज कंपनी हमने देखा था TATA Motors को कल अपग्रेड किया था रेटिंग और टारगेट के अंदर उसके बाद देखिए कल TATA Motors के अंदर भी ब्रेक आउट हुआ था है ना हाई टच किया था आज दोस्तों UBS ने TATA Power Power वर को 21 पर अपसाइट टारगेट दिया साथ में यह भी मेंशन किया भाई साहब बाइंग करने का बहुत जबरदस्त अपॉर्चुनिटी है | यह देखिए UBS इश्यूड अ टारगेट प्राइस ऑफ 510 ऑन TATA Power व्हिच इंडिकेट एन अपसाइट ऑफ अराउंड 21 फ्रॉम द प्रीवियस सेशन क्लोजिंग प्राइस |
तो मतलब लास्ट डे बृहस्पतिवार को TATA Power का शेयर जिस लेवल पे क्लोजिंग दिया था वहां से लगभग इस 21 परसेंट आप साइड ये टारगेट दिया 510 का | तो दोस्तों आपको क्या लगता है कि TATA Power देखिए जिस टाइप की कंपनी है कितने दिन कितने हफ्ता या कितने महीनों लग सकता है 500 का ये जो टारगेट दिया 510 का ये अचीव करने में जो भी आपको लगता है कमेंट करके बताइए बट आई थिंक कि एक बार शेयर 450 कोबर स्टेबल हो गया ना तो आराम से यह टारगेट अचीव हो सकता है |
अच्छा दोस्तों 6th August याद रखना | जैसे कि आपको मालूम होगा कि अभी मतलब हर एक कंपनी अपना-अपना रिजल्ट प्रेजेंट कर रहा है तो TATA Power का दोस्तों रिजल्ट आउट होगा मंगलवार यानी Tuesday 6th अगस्ट 2024 को |
TATA Power के Latest Trading Volume
खैर उसके बारे में तो हम बात बात करेंगे फिलहाल देख लीजिए आज कैसा कारोबार देखने को मिला देखिए शेयर में अच्छा अ क्या बोलते हैं तेजी भी था शेयर में वॉल्यूम भी अच्छा था TATA Power की मैं बात कर रहा हूं 3 करोड़ के ऊपर शेयर ट्रेड भी हुआ और सबसे अच्छी बात यह है कि आज वॉल्यूम बहुत ज्यादा होने के बावजूद भी डिलीवरेबल परसेंटेज वो भी डिक्रीज नहीं हुआ जबकि नॉर्मल सिनेरियो पे डिक्रीज होता है आपने देखा होगा कि जो वॉल्यूम इंक्रीज होता है ना डिलीवरेबल परसेंटेज डिक्रीज होता है बट TATA Power की केस में ऐसा नहीं हुआ 38.5 6 की डिलीवरेबल परसेंटेज आज भी हमें स्टिल देखने को मिला |
TATA Motors Share News
ओके तो ये दोस्तों हो गया आपका TATA Power को जितने भी न्यूज़ था अब बात करेंगे TATA Motors के बारे में | कल हमने देखा था जैसे कि आज TATA Power को UBS ने अपग्रेड किया टारगेट प्राइस के अंदर और TATA Motors को कल यानी yesterday के दिन नमूना ने यहां पे अपग्रेड किया था और साथ-साथ बाइंग करने का रेटिंग भी दिया था और टारगेट प्राइस दिया था ₹1294 जो कि जो प्रीवियस डे क्लोजिंग था मतलब बुधवार की क्लोजिंग के अकॉर्डिंग काफी ऊपर लेवल पे था ठीक है तो जिसके चलते हमने लास्ट डे भी देखा था शेयर में तेजी था इवन आज भी तेजी देखने को मिला था |
अब उसके साथ-साथ ये न्यूज़ भी सही है कि TATA Curvv, TATA का एक बहुत ही मैं बोलूंगा मोस्ट अवेटिंग एक प्रोडक्ट TATA Curvv का जो EV Version हैं वो बहत ही जल्द मार्केट में लॉन्च होगा | जिस बजे से ये जो हाइप है मार्केट में क्रिएट हो रहा था |
अब देखिए यहां पे कुछ एनालिस्ट ने TATA Motors को एक्चुअली कवर अप किया कि क्या टारगेट होना चाहिए इनके अकॉर्डिंग चलिए फटाफट देख लेते हैं | देखिए एक एनालिस्ट है उनके अकॉर्डिंग यहां पे मेंशन किया कि नीचे की तरफ स्टॉप लॉस 1040 आप पूछोगे 1040 क्यों क्योंकि आप जरा याद करेंगे जब शेयर चल रहा था 970-80 - 1020 तब बार-बार हमने क्या देखा था कि TATA Motors का शेयर 1050 पे रिजेक्ट हो रहा था | जिस बजे से 1050 का Stop Loss मेंटेन करने को कान्हा और अप साइड टारगेट दिया 1150 जो कि आज ऑलमोस्ट उसी लेवल पे पहुंच भी गया था | अच्छा एक और एनालिस्ट ने इसको कवर किया साथ में यह कहा कि ऊपर की तरफ देखिए 1150 तो टारगेट है बट यहां पे आप देखिए 1000 के आसपास एक अच्छा सपोर्ट भी है साइकोलॉजिकल यहां पे एक सपोर्ट मेंशन किया ठीक है अब आई थिंक कि देखिए शेयर क्योंकि एक बार निकल चुका है ना अभी 1050 को ब्रेक कर पाना काफी मुश्किल होगा क्योंकि देखिए काफी महीनों हो चुका है एक्चुअली TATA Motors के शेयर में कोई फ्रेश ब्रेकआउट नहीं हो रहा था जो कि यस्टरडे के दिन हुआ तो आई थिंक अभी शेयर ऊपर की तरफ मूव करेगा थोड़ा करेक्शन हुआ भी तो वही 1050 से 60-70 के आसपास एक अच्छा सपोर्ट मिल जाएगा |
TATA Motors के Latest Trading Volume
इवन TATA Motors की केस में भी सेम देखने को मिला लास्ट डे भी हमने देखा था ह्यूज वॉल्यूम ट्रेड हुआ था आज भी देखिए 2 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर चुका है वॉल्यूम के मामले में और उसके साथ-साथ जो डिलीवरेबल परसेंटेज है 50 % दोस्तों क्रॉस कर चुका है 50.59 % यानी बड़े इन्वेस्टर्स आपको क्या लगता है कि ये जो डिलीवरी 50 % 38 पर की डिलीवरी हम जैसे रिटेल इन्वेस्टर्स इन्वेस्ट करें कितना इन्वेस्ट करेंगे 1000 2000 मैक्स जो काफी अमीर इन्वेस्टर्स है बट यहां पे दोस्तों जो बड़े इन्वेस्टर्स है DII, FII का खूब खरीदारी हो रहा है और जिसके चलते ये शेयर आगे बहुत ऊपर जाएगा ठीक है |
FAQs
1: Tata Power और Tata Motors के शेयर में हाल ही में इतनी तेजी क्यों आई है?
Answer: Tata Power और Tata Motors के शेयर में हाल ही में तेजी के कई कारण हैं। इनमें Tata Power के लिए EV चार्जिंग स्टेशनों के लिए फाइनेंसिंग और UBS द्वारा दिए गए उच्च टारगेट प्राइस शामिल हैं। जबकि Tata Motors के लिए नोमुरा द्वारा अपग्रेड और Tata Curvv EV के लॉन्च की उम्मीदें प्रमुख कारण हैं।
2: क्या Tata Power और Tata Motors के शेयर में अभी भी खरीदारी का मौका है?
Answer: यह कहना मुश्किल है कि अभी भी खरीदारी का मौका है या नहीं। हालांकि, दोनों कंपनियों के लिए भविष्य की संभावनाएं अच्छी दिख रही हैं। निवेश करने से पहले, आपको अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना चाहिए।
3: Tata Power और Tata Motors के शेयरों के लिए क्या टारगेट प्राइस दिए गए हैं?
Answer:UBS ने Tata Power के लिए 510 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जबकि नोमुरा ने Tata Motors के लिए 1294 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
FAQ 4: Tata Power और Tata Motors के शेयरों में उच्च ट्रेडिंग वॉल्यूम और डिलीवरी परसेंटेज का क्या मतलब है?Answer: उच्च ट्रेडिंग वॉल्यूम का मतलब है कि इन शेयरों में व्यापारिक गतिविधि अधिक है। उच्च डिलीवरी परसेंटेज का मतलब है कि लोग इन शेयरों को लंबे समय के लिए रखने के लिए खरीद रहे हैं, न कि अल्पकालिक लाभ के लिए।
FAQ 5: Tata Power और Tata Motors के शेयरों में निवेश करने से पहले मुझे क्या ध्यान रखना चाहिए?
Answer: Tata Power और Tata Motors के शेयरों में निवेश करने से पहले आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए:
- कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन का विश्लेषण करें
- उद्योग के रुझानों पर नजर रखें
- कंपनियों की रणनीतियों को समझें
- अपने जोखिम सहनशीलता का आकलन करें