7 Debt-Free Penny Stocks in India : नमस्कार दोस्तों तो स्वागत है आपका एक और शानदार ब्लॉग में | तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम सात डेट फ्री पेनी स्टॉक की इस ब्लॉग में बात करने वाले हैं और अगर कोई कंपनी डेट फ्री है तो यह काफी अच्छा साइन होता है किसी भी एक छोटी सी कंपनी के लिए और साथ में हमने कुछ और पैरामीटर्स को ध्यान में रखकर इन स्टॉक्स को पिक किया जैसे कि कंपनी के बिजनेस को देखकर और साथ ही कंपनी के आरई (ROE) और आरओसीई (ROCE) कंपनी की प्रॉफिट एंड लॉस (P&L) देखकर और कंपनी जिस इंडस्ट्री (Industry) में काम कर रही है वो इंडस्ट्री भी ग्रोइंग है तो हमने इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर इन स्टॉक्स को पिक किया है |
तो आज का ये ब्लॉग काफी ज्यादा नॉलेजेबल होने वाला है तो चलिए ब्लॉग में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं ये सात डेट फ्री स्टॉक के बारे
में | तो चलिए शुरू करते हैं
ये भी पड़े - Top-6-defence-sector-stocks-in-2024
1.Doulat Securities Ltd
पहले नंबर परसेंट हमारे लिस्ट में है दौलत सिक्योरिटीज लिमिटेड | दौलत सिक्योरिटीज लिमिटेड बेसिकली स्टॉक ब्रोकिंग
और डिपॉजिटरी सर्विसेस का बिजनेस करती है और कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की मेंबर भी है और अगर मैं रिटर्न की बात करें तो
1 साल में इस कंपनी ने 106 परसेंटसेंट के हिसाब से रिटर्न दिए और 5 साल में इस कंपनी ने 731 परसेंटसेंट के जबरदस्त रिटर्न अपने इन्वेस्टर को बना कर दिए हैं |
इस कंपनी का एक शेयर का प्राइस ₹47.60 पैसे है मार्केट के 23.8 करोड़ है ROE इस कंपनी का 18.8 परसेंटसेंट है जो कि काफी अच्छा माना जाता है ROCE भी इस कंपनी का काफी अच्छा है 25.2 परसेंटसेंट का और ओपीएम(OPM) इस कंपनी का जबरदस्त है 73.2 परसेंटसेंट का और इस कंपनी की जो सेल्स ग्रोथ है लास्ट फाइव ईयर की की 65.5 परसेंटसेंट की और जो प्रॉफिट गो होता है 181 परसेंटसेंट और प्रमोटर होल्डिंग इस कंपनी की 55.6 परसेंटसेंट की है जो कि अच्छी मानी जाती है |
ये भी पड़े - Top-3-electric-vehicle-manufacturer-stocks
2.Avantel Ltd
सेकंड पोजीशन परसेंट है अवंतेल लिमिटेड | जो टेलीकॉम इक्विपमेंट की कंपनी है कंपनी वायरलेस और सैटेलाइट कम्युनिकेशन प्रोडक्ट्स की डिजाइनिंग डेवलपिंग और मेंटेनेंस का बिजनेस करती है | और कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस इंडस्ट्री में आपने सर्विस दे रहे है | Indian Army, Isro और Goa Shipyard जैसी दिग्गज कंपनीज इनकी क्लाइंट लिस्ट में शामिल है और अगर रिटर्न की बात करें तो 1 साल में इस कंपनी ने 180 परसेंटसेंट रिटर्न दिए और 5 साल में इस कंपनी ने 2810 परसेंटसेंट के जबरदस्त रिटर्न्स अपने इन्वेस्टर को बना कर दिए हैं |
इनका का एक शेयर का प्राइस ₹214 है मार्केट कैप 5218 करोड़ है ROE कंपनी का जबरदस्त है 39.2 परसेंटसेंट का ROCE उससे भी ज्यादा जबरदस्त है 47.5 और ओपियम (OPM) इस कंपनी का 37.7 परसेंटसेंट है जो कि काफी अच्छा माना जाता है और इस कंपनी की जो सेल्स ग्रोथ है लास्ट फाइव ईयर की 34.7 परसेंट की और जो प्रॉफिट ग्रोथ है 42.1 परसेंटसेंट है और प्रमोटर होल्डिंग इस कंपनी की 40.1 परसेंटसेंट की है |
ये भी पड़े -How-to-pick-right-stocks-in-3-easy-steps
3.Shelter Pharma Ltd
थर्ड पोजीशन पर है शेल्टर फार्मा लिमिटेड | शेल्टर फार्मा लिमिटेड ह्यूमन और वेटरनरी दोनों के लिए हर्बल प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है | और कंपनी कुवेत कतार बांग्लादेश नेपाल और इराक आदि कंट्रीज में अपने प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट कर रही है | और अमूल जिला पंचायत हॉस्पिटल एंड क्लीनिक्स गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशंस प्राइवेट पोल्ट्री फार्म्स हेल्थ सेंटर्स और फार्म हाउसेस में इनके क्लाइंट्स हैं और ये कंपनी रिसेंट में स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हुई थी | और लिस्टिंग से लेकर अब तक इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को 27 परसेंटसेंट के हिसाब से रिटर्न दिए हैं |
इस कंपनी का एक शेयर का प्राइस ₹55 है मार्केट का 63 करोड़ है आरई इस कंपनी का जबरदस्त है 42.7 परसेंटसेंट का ROCE 51.1 परसेंटसेंट है जो कि काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है ओपम (OPM) इस कंपनी का 21.4 परसेंटसेंट है जो कि काफी अच्छा माना जाता है प्रमोटर होल्डिंग इस कंपनी की 56.2 परसेंटसेंट की है जो कि काफी अच्छी मानी जाती है|
4.Pudumjee Paper Products Ltd
फोर्थ पोजीशन पर है Pudumjee Paper Products Ltd | पदमजी पेपरसेंट प्रोडक्शन लिमिटेड रैपिंग फूड ग्रेड पैकेजिंग पेपरसेंट हाउसहोल्ड और सैनिटी के लिए पेपरसेंट मैन्युफैक्चरिंग करके देती है | और कंपनी डोमेस्टिक स्पेशलिटी पेपरसेंट सेकंड में इंडिया में 30 टू 40 परसेंट मार्केट शेयर own करती है और अगर मैं रिटर्न की बात करूं तो 1 साल में इस कंपनी ने 131 परसेंट के हिसाब से रिटर्न दिए और 5 साल में इस कंपनी ने 655 परसेंट के हिसाब से रिटर्न दिए हैं |
इस कंपनी का एक शेयर का प्राइस 122 है मार्केट कैप 1157 करोड़ है | ROE इस कंपनी का 22.1 परसेंट है जो कि काफी अच्छा माना जाता है ROCE भी इस कंपनी का काफी अच्छा है 28.4 परसेंट का और ओपीएम (OPM) इस कंपनी का 17.3 परसेंट है जो कि अच्छा माना जाता है | और इस कंपनी की जो सेल्स ग्रोत है लास्ट फाइव ईयर की
5. 89 परसेंट है और जो प्रॉफिट ग्रोत है 42.4 परसेंट है और प्रमोटर होल्डिंग इस कंपनी की 71.4 परसेंट की और साथ ही FII वालों की भी इस कंपनी में होल्डिंग है 0.43 परसेंट की |
ये भी पड़े - Stock-market-mein-liquidity-kya-hota ?
5.Containe Technologies Ltd
फिफ्थ पोजीशन पर है Containe Technologies Ltd | कंटेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड Autumobile Safety और GPS Solution देती है कंपनी बेसिकली स्पीड लिमिटिंग डिवाइस जिससे यह कंपनी 80 परसेंट अपना रेवेन्यू जनरेट करती है | और इसके साथ Vehicle Location Tracking Device भी यह कंपनी मैन्युफैक्चर करती है और Maruti Suzuki, Mahindra & Mahindra, Ashok Layland, Tata Motors जैसी दिग्गज कम्पनी इनकी client List में सामिल हैं | और ये कंपनी 2 साल पहले Stock Market में लिस्टेड हुई हैं |
इस कंपनी का एक शेयर का प्राइस 122 है मार्केट कैप 1157 करोड़ है | ROE इस कंपनी का 12.7 परसेंट है जो कि काफी अच्छा माना जाता है ROCE भी इस कंपनी का काफी अच्छा है 17.9 परसेंट का इस जो कि काफी अच्छा माना जाता है और ओपीएम इस कंपनी का 22.8 परसेंट है जो कि काफी अच्छा माना जाता है और इस कंपनी की जो सेल्स ग्रोत है लास्ट फाइव ईयर की 39.3 परसेंट की और जो प्रॉफिट ग्रोथ है 84.5 परसेंट हैं और प्रमोटर होल्डिंग इस कंपनी की 72.8 की जो कि काफी अच्छी मानी जाती है |
6.Oriental Hotels Ltd
सिक्स्थ पोजीशन पर है Oriental Hotels Ltd | ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड TATA Group की कंपनी है द इंडियन होटल लिमिटेड इसे own करते हैं और कंपनी के पास ताज ब्रांड के अंडर सात होटल्स आते हैं और यह कंपनी सब सबसे ज्यादा जो रेवेन्यू जनरेट करती है वो रोम इनकम से जनरेट करती है 49 परसेंट का और फूड एंड बेवरेजेस से 44 परसेंट ये कंपनी अपना रेवेन्यू जनरेट करती है और कंपनी ने रिसेंट में 65 करोड़ का कैपेक्स भी अनाउंस किया है जिसे यह कंपनी 2025 तक खर्च करने वाली है और एक साल में इस कंपनी ने 64 परसेंट के हिसाब से रिटर्न दिए और 5 साल में इस कंपनी ने 253 परसेंट के हिसाब से रिटर्न दिए हैं |
इस कंपनी का एक शेयर का प्राइस ₹142 है मार्केट कैप 2543 करोड़ है | ROE इस कंपनी का 8.49 है जो कि डिसेंट है और ROCE भी इस कंपनी का डिसेंट है 10.7 परसेंट और ओपियम इस कंपनी का 24.9 परसेंट है जो कि काफी अच्छा माना जाता है और इस कंपनी की जो सेल्स ग्रोथ है लास्ट फाइव ईयर की 2.54 परसेंट है और जो प्रॉफिट ग्रोथ है 25.1 परसेंट है और प्रमोटर होल्डिंग इस कंपनी की 67.6 परसेंट की और साथ ही एआई और डीआई दोनों की इस कंपनी में होल्डिंग है |
7.Suzlon Energy Ltd
सेवंथ पोजीशन पर है Suzlon Energy Ltd | सुजलोन एनर्जी लिमिटेड ग्लोबल लीडिंग रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइड कंपनी है और कंपनी की 17 प्लस कंट्रीज में प्रेजेंस है और कंपनी 20 प्लस गिगा वाट विंड एनर्जी इंस्टॉल अब तक यह कर चुके हैं | और कंपनी का क्लाइंट बेस काफी ज्यादा स्ट्रांग है ACC, Adani Renewable, Aditya Birla Group, Bajaj, Gail, ITC, Hero,HYATT, ONGC, SBI, TATA जैसी बड़ी बड़ी कंपनी इनकी Client List में सामिल हैं | 1 साल में इस कंपनी ने 214 परसेंट के हिसाब से रिटर्न दिए और 5 साल में इस कंपनी ने 1177 परसेंट के जबरदस्त रिटर्न्स अपने इन्वेस्टर को बना कर दिए हैं |
इस कंपनी का एक शेयर का प्राइस ₹54.4 है, मार्केट के 73,587 करोड़ है ROE इस कंपनी का जबरदस्त है 28.4 परसेंट ROCE इस कंपनी का 24.7 परसेंट है जो तो ROCE भी इस कंपनी का काफी अच्छा है ओपियम इस कंपनी का 15.8 परसेंट है जो कि काफी अच्छा माना जाता है और इस कंपनी की जो सेल्स ग्रोथ है लास्ट फाइव ईयर की 5.38 परसेंट है और जो प्रॉफिट ग्रोथ है 19.7 परसेंट है और प्रमोटर होल्डिंग इस कंपनी की 13.3 परसेंट कि है लेकिन FII और DII दोनों की इस कंपनी में तगड़ी होल्डिंग है |
आज की इस ब्लॉग में इतना ही, आपको यह ब्लॉग कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताएं |
धन्यवाद दोस्तों